पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया। पूर्वी क्षेत्र का 14 वां और राज्य का चौथा हवाई अड्डा पूर्णिया उड़ान भरने के लिए तैयार है। बस इंतजार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन की तारीख तय होने की। यह हवाई बंगाल के बागडोगरा और बिहार के पटना और दरभंगा से भी बड़ा होगा। पटना, दरंभगा और गया के बाद पूर्णिया राज्य का चौथा हवाई अड्डा होगा। जहां से आमलोगों के लिए अगस्त माह में हवाई सेवा शुरू हो जायेगी। साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पूर्वी क्षेत्र का 14 वां हवाई अड्डा होगा जहां से उड़ान शुरू होगी। पूर्वी क्षेत्र के हवाई अड्डों में बागडोगरा, देवघर, रायपुर, बेहाला, गया, रांची, भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा, पोर्ट ब्लेयर, कूच बिहार, पंक्यांग, दरभंगा, पटना के बाद 14 वां नाम पूर्णिया हवाई अड्डा का जुड़ जायेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र ...