रांची, जुलाई 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक 10 जुलाई को राजधानी रांची में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक को लेकर पूरे राज्य में उत्साह है। इस संबंध में भाजपा रांची के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने सिल्ली के रामडेरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बैठक का आयोजन रांची के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच विचारों एवं अनुभवों का आदान-प्रदान, सहयोग को बढ़ावा देना, और विकास परियोजनाओं के तीव्र निष्पादन के लिए राज्यों के बीच सहयोग का वातावरण तैयार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...