रांची, जुलाई 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक रेडिशन ब्लू होटल में गुरुवार को होगी। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसको लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मंगलवार को ईस्टर्न जोनल काउंसिल मीटिंग को लेकर रांची के सिटी, ग्रामीण, ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी और प्रमुख थानेदारों और सुरक्षा में तैनात होने वाले सभी जवानों को ब्रीफ किया। एसएसपी के द्वारा सभी वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया की ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक को लेकर किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, उसे लेकर मंथन किया गया है। इस संबंध में हर तरह की प्लानिंग की गई है। रूट मैप से लेकर वीआईपी के ...