रांची, जुलाई 5 -- रांची। विशेष संवाददाता पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 10 जुलाई को रांची में होने वाली बैठक को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में बैठक हुई। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को बैठक की सभी तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के सुचारू और सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को उनके कार्यों और दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए गए। सभी कोषांगों को अभी से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आतिथ्य, आवास, परिवहन और अन्य सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से पूरा करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित समीक्षा और प्रगति की निगरानी करने क...