लखनऊ, जून 24 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक सीधे जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेसवे की पूरी योजना तैयार हो गई है। यह एक्सप्रेसवे लगभग 50 किमी का होगा। इससे पूर्वी यूपी बिना बाधा सीधे तौर पर पश्चिमी यूपी से जुड़ जाएगा। छह लेन के इस प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे का निर्माण इसी साल शुरू हो जाएगा। इस पर वाहनों की अधिकतम रफ्तार 120 किमी की होगी। औद्योगिक विकास विभाग के नए लिंक एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके बाद इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन होगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 597 हेक्टेयर जमीन की जमीन जरूरत होगी। एक्सप्रेसवे का पांच साल तक अनुरक्षण काम निजी कंपनी को दिया जाएगा। एक्सप्रेसवे की निर्माण लागत करीब 5000 करोड़ रुपये होगी। इसमें जमीन अधिग्रहण की की...