सहरसा, मई 21 -- सहरसा, ज्ञानमूर्ति। पूर्वी कोसी तटबंध का ऊंचीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। योजना स्वीकृति के लिए जल संसाधन विभाग को प्राक्कलन बनाकर भेजा गया है। 40 किमी से 124.3 किलोमीटर तक पूर्वी कोसी तटबंध की ऊंचीकरण व मजबूतीकरण करने की योजना बनाई गई है। चार डिवीजन में वीरपुर, सुपौल, चंद्रायण और कोपरिया पूर्वी कोसी तटबंध बंटा हुआ है। जिसमें 0 से 40 किलोमीटर वीरपुर डिवीजन, 40 से 84 किलोमीटर सुपौल डिविजन, 84 से 105 चंद्रयाण डिविजन एवं 105 से 124.3 तक कोपरिया डिविजन तहत पूर्वी कोसी तटबंध है। इसमें 40 से 124.3 किलोमीटर तहत तटबंध ऊंची व मजबूतीकरण पर लगभग 2 सौ 56 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जाएगी। सुपौल डिवीजन को इस परियोजना का नोडल बनाया गया है । विभागीय अभियंता के अनुसार पिछले वर्ष कोसी बाढ़ के दौरान पश्चिमी कोसी तटबंध के टूटने के बाद से जल स...