सुपौल, जून 3 -- विभागीय उदासीनता के कारण तेजी से तटबंध किनारे मकान बनाकर खुली जा रहे हैं दुकाने बांध की चौड़ाई कम होने से वाहन चालकों को आने-जाने में होती है परेशानी पिछले पांच साल से लगातार बढ़ता जा रहा है अतिक्रमण का दायरा किशनपुर, एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध पर इन दिनों अतिक्रमण का दायरा तेजी से बढते जा रहा है। खासकर मलाढ़ पंचायत स्थित थरिया चौक के पास, शिवपुरी पंचायत के थरबिटिया के समीप व पीरगंज ढाला के समीप बांध के किनारे की जमीन को अतिक्रमण कर लगातार दुकानें खोली जा रही है, लेकिन जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस पर लगाम लगाने में विफल दिख रहे हैं। बांध को अतिक्रमण किए जाने से धीरे-धीरे यह संकरी हो रही है। इससे वाहनों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। बता दें कि क्षेत्र के विभिन्न गांव से गुजर रहे पूर्वी कोसी तटबंध पर सड़कें भी बनाई ...