गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर ट्रेनिंग एकेडमी गोरखपुर सहित समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए नया गौरव होगा। निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर इसके निर्माण कार्य में तेजी लाएं। निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूरा करें। गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री रविवार शाम ताल कंदला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर ट्रेनिंग एकेडमी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एकेडमी के मॉडल और ड्राइंग मैप का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निर्माणाधीन भवन का भ्रमण कर भौतिक प्रगति का भी जायजा लिया। हॉस्टल, स्टाफ आवास, मेस के निर्माण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था सीएण...