संवाददाता, मई 3 -- नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन की पूर्वा एक्सप्रेस में हाट एक्सल हो जाने से पहियों में आग लग गई। लोगों ने पार्सल बोगी से धुआं उठता देखता तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन एक्टिव हो गया। आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली मझवार स्टेशन के समीप रोक दिया गया। रेल कर्मचारी आग की ओर दौड़ पड़े। कर्मचारियों ने आनन-फानन में फायर उपकरणों से आग बुझानी शुरू कर दी। थोड़ी देर की मशक्‍कत के बाद आग काबू में आ गई। तब जाकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। पूर्वा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन से होने से बच गई। इस आपाधापी में पूर्वा एक्‍सप्रेस करीब एक घंटा की देरी से आगे के लिए रवाना हुई। वहीं घटना की जानकारी होने पर यात्री दहशत में दिखे। पीडीडीयू जंक्शन पर शनिवार की सुबह 05.58 मिनट पर हावड़ा जाने के लिए दिल्ली से डाउन पूर्वा एक्...