लखीसराय, दिसम्बर 27 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। किऊल-जसीडीह और किऊल-पटना रेलखंड पर शुक्रवार को ट्रेनों की भारी लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। विभिन्न लंबी व सवारी गाड़ियों के अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलने के कारण किऊल जंक्शन पर दिनभर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, वहीं लोग अनिश्चितता और असुविधा के बीच ट्रेनों के इंतजार में बैठे नजर आए। सबसे अधिक प्रभावित किऊल से जसीडीह की ओर जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस रही, जो शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से करीब 5 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना हुई। इसके अलावा चरणपाली एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे की देरी से चली। धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 30 मिनट, जसीडीह-किऊल पैसेंजर ट्रेन लगभग 2 घंटे, जबकि टाटा- बक्सर एक्सप्रेस करीब 1 घंटे विलंब से प...