देवघर, सितम्बर 7 -- जसीडीह। जसीडीह स्टेशन पर शनिवार को हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस से गिरकर पेंट्री कार कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। आरपीएफ की तत्परता से उसे बचाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिला निवासी 47 वर्षीय संजय कुमार मेहता पूर्वा एक्सप्रेस की पेंट्री कार में काम करता है। शनिवार को ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या- 2 पर खड़ी थी। उसी दौरान वह यात्रियों को भोजन परोसने के बाद बोगी से उतर रहा था, तभी ट्रेन चल पड़ी। हड़बड़ी में संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत ट्रेन रुकवाकर घायल को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद देवघर सदर अस्पताल भेजा। समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने घटना को लेकर ...