देवघर, दिसम्बर 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से मदनकट्टा स्टेशन के पास युवक गिरकर गंभीर रूप जख्मी हो गया। घटना के संबंध में आरपीएफ ने बताया कि युवक ट्रेन के फुटप्लेट पर बैठा था, तभी उसका पैर प्लेटफॉर्म से घसीटाने लगा उसी बीच संतुलन बिगड़ने से यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास किया घायल व्यक्ति को तत्परता दिखाते हुए बिरनगढ़िया गांव के पूर्व मुखिया ने अपने वाहन से सदर अस्पताल मधुपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। युवक के सिर और बाएं पैर में गहरी चोट है। जख्मी की पहचान बिहार के भागलपुर जिला निवासी 27 वर्षीय य...