फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- टूंडला में पूर्वा एक्सप्रेस से जीआरपी अलीगढ़ ने एक फर्जी टीटी को गिरफदार किया है, जो रेलयात्रियों की टिकिट चेक कर रहा था। जीआरपी ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। पूर्वा एक्सप्रेस अलीगढ़ से टूंडला की ओर आ रही थी। जिसमें चेकिंग स्टाफ भी मौजूद था। जब चेकिंग स्टाफ कोच नम्बर एसओ-3 में पहुंचा तो देखा वहां पर एक युवक रेलयात्रियों की टिकट चेक कर रहा था। चेकिंग स्टाफ ने जब उसकी गतिविधियों को देखा तो वह उनको संदिग्ध लगा। इसकी जानकारी जीआरपी को दी गई। सूचना पर जीआरपी की टुकड़ी मौके पर पहुंची और टिकिट चेक कर रहे युवक से जानकारी ली, तो वह हड़बड़ा गया। इस दौरान सीआईबी,आरपीएफ विजिलेंस टीम भी कोच में पहुंच गई। जब उक्त युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमन कुमार पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी एचडी फील्ड कॉलोनी इटावा बताया।...