चंदौली, मई 3 -- पीडीडीयू नगर(चंदौली), संवाददाता। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन की पूर्वा एक्सप्रेस में हाट एक्सल हो जाने से आग लग गई। इसकी जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली मझवार स्टेशन के समीप रोक दिया गया। वहीं विभागीय कर्मचारियों ने फायर उपकरण से आग बुझाई। जिससे पूर्वा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन से होने से बच गई। इसके बाद एक घंटा विलंब से ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। वहीं घटना की जानकारी होने पर यात्री दहशत में दिखे। पीडीडीयू जंक्शन पर शनिवार की सुबह 05.58 मिनट पर हावड़ा जाने के लिए दिल्ली से डाउन पूर्वा एक्सप्रेस पहुंची। इस दौरान ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। वहीं कुछ दूर आगे जाने पर ट्रेन में लगे पार्सल बोगी की चक्का में हाट एक्सल हो गया। वहीं धुआं की गुब्बार उठन...