देवघर, नवम्बर 4 -- मधुपुर प्रतिनिधि हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा सुपर फास्ट ट्रेन में मधुपुर-नवापतरो हॉल्ट के बीच असमाजिक तत्व द्वारा पथराव किए जाने से एक यात्री जख्मी हो गए। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन मधुपुर स्टेशन से खुलने के पांच मिनट बाद ही किसी असमाजिक तत्व द्वारा ट्रेन पर पथराव किया गया। जिससे बी- 6 कोच के खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उक्त बोगी में हावड़ा से नई दिल्ली जा रहे यात्री को हाथ में मामूली चोट लगी है। घटना की जानकारी कोच अटेंडेंट ने कंट्रोल को दी। सूचना मिलते ही मधुपुर आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर इंचार्ज पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पहुंचकर आसपास ग्रामीण इलाकों में जांच शुरू कर दी गयी। घटना की जानकारी देते हुए यात्री ने बताया कि मधुपुर ट्रेन खुलने के पांच मिनट बाद ही जोरदार आवाज हुई। जब तक कुछ समझ पाते खिड...