देवघर, जून 29 -- मधुपुर। मुख्य रेलखंड के मदनकट्टा स्टेशन पर अप पूर्व एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री ने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना उसके साथ चल रहे साथी ने मधुपुर आरपीएफ को दी। हरियाणा के जिला महेन्द्रगढ़ के नांगल चौधरी गांव निवासी साथी दयाराम ने बताया कि वहलोग कामख्या मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां से वापस हावड़ा पहुंचे थे। हावड़ा से पूर्वा ट्रेन में सवार होकर दिल्ली होते हुए हरियाणा जा रहे थे। उसी दौरान आसनसोल ट्रेन खुलने के बाद उसका साथी 33 वर्षीय मनोज अजीबो-गरीब हरकत करने लगा। जब तक कुछ समझ पाता वह मदनकट्टा स्टेशन पर ट्रेन से कूद गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर रेल ट्रैक से क्षत-विक्षत शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के लिए देवघर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...