भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को दिन भर तपने के बाद रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया। रविवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से पूरब से काले-काले बादलों का झोंका आया और शहर के आसमान पर छा गया। इस दौरान मध्यम तेज हवाओं व बादलों की गड़गड़ाहट के बीच जमकर बारिश हुई। करीब एक घंटे तक कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हुई। वहीं बीते 24 घंटे में रात का पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस उछल गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि आंशिक बदरी के बीच सोमवार एवं मंगलवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी तो वहीं बुधवार से बदरी के बीच मध्यम से हल्की बारिश होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...