गंगापार, जुलाई 2 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इफको फूलपुर में मंगलवार को ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान यूरिया-2 के पम्प 31पी-5 ए/बी की कॉमन लाइन के 31 एचवी 180 की अप स्ट्रीम फ्लैंज से अमोनिया के अत्यधिक रिसाव की स्थिति पैदा की गई। पहले रिसाव आरंभ हुआ उसके बाद अग्निशमन दल ने अमोनिया गैस को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। मॉकड्रिल के दौरान बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन व इफको प्रबंधन के साथ समस्त विभागाध्यक्षों का ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने कहा कि पूर्वाभ्यास हमें किसी भी स्थिति व दुर्घटना से निपटने में सहायता करती है। इस दौरान अग्निशमन विभाग, गेल, स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश, सुरक्षा ...