समस्तीपुर, जून 7 -- पूसा, निसं। उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं। इस दौरान 7 जून की सुबह तक उत्तर पश्चिम बिहार के कुछ स्थानों (मुजफ्फरपुर, सारण, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण) में हल्की वर्षा होने का अनुमान है। इसके बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने शुक्रवार को 11 जून तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार इस अवधि में औसतन 18 से 20 किमी. प्रति घंटे की गति से पुरवा हवा चल सकती है। इस दौरान बेगूसराय जिले में पछुआ हवा चल सकती है। पूर्वानुमान की अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 एवं दोपहर में 25 से 35 प्रतिशत रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सक...