गाजीपुर, नवम्बर 25 -- मरदह (गाजीपुर)। बरेसर थाना के करथौरा गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे 116 किमी पर कैंटीन के सामने मंगलवार की सुबह वाहन से कुचलकर चालीस वर्षीय महिला की मौत हो गई। पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की गश्ती टीम की सूचना पर बरेसर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। महिला के हाथ पर गोदना से चुनमुन सिंह लिखा हुआ है। शव के पास पॉलीथिन में केला पड़ा हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला को किसी ट्रक चालक ने लाकर एक्सप्रेस-वे के कैंटीन के पास छोड़ा है। सड़क क्रॉस करते वक्त किसी वाहन ने कुचल दिया है। पुलिस महिला के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...