सीवान, सितम्बर 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर कई ट्रेनों के घंटों देरी, निरस्त व मार्ग परिवर्तन के कारण बुधवार को यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर गोरखपुर से आने व जाने वाले यात्री परेशान दिखे। शाम के चार बजे स्थित यह रही कि कोलकाता से चलकर गोरखपुर जंक्शन को जाने वाली ट्रेन नंबर 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस अपने नीयत समय से 15 घंटे तो कोलकाता से चलकर काठगोदाम को जाने वाली ट्रेन नंबर 13019 बाघ एक्सप्रेस अपने नीयत समय से 7 घंटे की देरी से चल रही थी। कुछ ऐसा ही हाल काठगोदाम से चलकर कोलकाता को चलने वाली ट्रेन नंबर 13020 बाघ एक्सप्रेस 4 घंटे तो सहरसा से लेकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 12553 वैशाली सुपरफास्ट अपने नीयत समय से 1.10 घंटे विलंब से चल रही थी। वहीं, दूसरी तरफ रूट की 8 ट्रेनों के विलंब व 8 ट्रेनों...