चंदौली, अक्टूबर 14 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के चौधरी छतर सिंह स्टेडियम में 8 से 11 अक्तूबर तक चार दिवसीय दिल्ली सुपर कप 2025 का आयोजन हुआ। जिसका फाइनल मैच शर्मन क्रिकेट एकेडमी सीनियर और पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। अंतिम ओवर में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीता और जिले का मान बढ़ाया। टॉस जीत कर पहले खेलते हुए पूर्वांचल ने पूरे तीस ओवर में 183 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें कप्तान अर्चित के नाबाद 52 रन बनाए। ईनामुद्दीन ने बेहतरीन 35 रन पांच चौकों की मदद से बनाए। वही सत्यम पटेल के 28 रन का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद बीच के ओवर में रन गति को बरकरार नहीं रख पाई और अपने विकट गंवाते रहे। दिल्ली की टीम ने 29.5 ओवर में 182 पे ऑल आउट हो गई। प्लेयर ...