गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नेपाल, पूर्वांचल से लेकर सीमावर्ती बिहार में पालक के बीज, स्टोन डस्ट, मोम और ग्लिसरीन से तैयार काली मिर्च को बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। साहबगंज थोक मंडी से काली मिर्च की हुई सप्लाई के बाद आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए किराना कमेटी की तरफ से पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है। किराना कमेटी के पदाधिकारी के साथ साहबगंज के कारोबारियों का दावा है कि कानपुर के आधा दर्जन व्यापारी नकली काली मिर्च के धंधे में हैं। कुछ ने अलग-अलग जीएसटी नंबर लेकर फर्मों का पंजीकरण कराया है। इन्हीं फर्मों के नाम से गोरखपुर समेत पूर्वांचल की प्रमुख मंडियों में काली मिर्च की आपूर्ति की जा रही है। गोरखपुर किराना कमेटी के अध्यक्ष उमेश चन्द्र मद्...