मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। पूर्वांचलवासियों को नगर निगम द्वारा सम्राट अशोक नगर के अमृत सरोवर पर छठ पूजा घाट की सौगात दी गई है। मंगलवार को पूर्वांचल समित के लोग नगर विधायक रितेश गुप्ता के साथ नगरायुक्त के कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नगर आयुक्त का सम्मान किया। कहा कि नगर आयुक्त का यह निर्णय न केवल छठ पूजा के आयोजन को भव्यता प्रदान करेगा, बल्कि यह शहरवासियों की आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता का भी प्रतीक है। सम्मान समारोह में नगर विधायक विधायक रितेश गुप्ता ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की इस पहल को जन भावनाओं का सम्मान और उनकी आस्था को अक्षुण्ण रखने वाला एक ऐतिहासिक कदम बताया। नगर आयुक्त का सम्मान करने वालों में अमित दुबे,परिमल कुमार, अंकित सिंह आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...