देवरिया, अप्रैल 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। पूर्वांचल शोषित समाज अपना दल पार्टी कार्यकर्ता मांगों को लेकर 11 अप्रैल से किसान मजदूर गरीब शोषित समाज के हक व अधिकार व स्वाभिमान को लेकर सुभाष चौक से रथ यात्रा का शुभारंभ किया। 25 अप्रैल तक यह यात्रा जनपद में भ्रमण कर जनता को जागरूक करेगा। पूर्वांचल शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार निषाद एडवोकेट के नेतृत्व में अठ्ठारह सूत्रीय मांगों को लेकर निकली। जिसमें गरीब बेरोजगार किसान शोषित समाज के प्रति व्यक्ति परिवार में एक नौकरी, वृद्धा विधवा विकलांग बेरोजगार व्यक्तियों को 10000 महीना प्रति माह पेंशन, 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को रेलवे रोडवेज में यात्रा 40 प्रतिशत की किराए में छूट, 10000 महंगाई पेंशन, पूरे भारत में समान शिक्षा नीति लागू कर अनेक बोर्ड को समाप्त कर पूरे भारत ...