जौनपुर, अगस्त 12 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार की सुबह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। जिसके चलते विश्वविद्यालय का काम ठप रहा। इस दौरान कर्मचारी, छात्र, अभिभावक, परेशान नजर आए। विश्वविद्यालय में बिजली व्यवस्था संचालन में खराबी आने के कारण पूरे विश्वविद्यालय परिसर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिससे रज्जू भैया संस्थान, इंजीनियरिंग संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, आवासीय परिसर, गेस्ट हाउस, प्रशासनिक भवन, शिक्षक अतिथि गृह सब प्रभावित हो गया। जिसके चलते विश्वविद्यालय में तमाम व्यवस्थाएं जिसमें इंटरनेट, कंप्यूटर, पानी आपूर्ति लाइट भी प्रभावित हुई। इंटरनेट बंद होने के चलते कर्मचारी भी कोई ऑनलाइन काम नहीं कर पा रहे थे। उधर विद्युत संचालन के लिए विद्युत कर्मी ठीक करने के लिए शाम तक लग रहे, लेकिन नतीजे पर ...