जौनपुर, नवम्बर 18 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा 18 नवंबर से प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है। सुचितापूर्ण परीक्षा के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जौनपुर एवं गाजीपुर जनपद के राजकीय एवं ऐडेड महाविद्यालयों को नोडल केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों से महाविद्यालय के अधिकृत व्यक्ति प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पूर्व से ही उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। जौनपुर में 164 एवं गाजीपुर जनपद में 215 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गाजीपुर में 104104 और जौनपुर में 92556 परीक्षार्थी परीक्...