जौनपुर, नवम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के करीब सवा सौ कॉलेजों का पोर्टल बंद हो गया है। जिसके चलते हजारों छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए। जिसे लेकर रविवार को स्ववित्तपोषित प्रबंधक संघ ने बैठक की और हाई कोर्ट में रीट दाखिल करने की रणनीति बनायी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय मानक न पूरा करने वाले डेढ़ सौ कॉलेजों की संबद्धता विस्तारित करने पर रोक लगा दिया था। जिसे लेकर कॉलेजों ने कुलपति से लेकर राजभवन तक दरवाजा खटखटाया। राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने भी हस्तक्षेप किया। इसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कॉलेजो को एक मौका देते हुए कहा की शपथ पत्र और अर्थ दंड देकर वह एक सत्र के लिए अपनी सभी मानकों को पूरा कर दें तो आगे संबद्धता विस्तारित की जाएगी। कई कॉलेजों ने शपथ पत्र ...