जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर,संवाददाता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों का दो गुट रविवार को आपस में भिड़ गया। मारपीट के दौरान मौके पर हड़कम्प मचा रहा। तीन वाहन भी तोड़ दिए गए। किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले मनबढ़ छात्र फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मारपीट में कई लोगों को चोट आयी है लेकिन वह फरार हो गए। वैसे पिछले दो दिनों से दोनों गुट के बीच तनाव चल रहा था। पुलिस ने गम्भीरता से काम नहीं किया। जिसके चलते मारपीट हो गयी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले विभिन्न संकायो के छात्रों मे तीन दिन पूर्व किसी बात को लेकर नोक-झोंक हाथापाई हो गयी थी। उसी को लेकर दोनों पक्ष में काफी तनाव था। एक गुट बदला लेने के...