आजमगढ़, अगस्त 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। पूर्वांचल राज्य के गठन और आजमगढ़ को राजधानी बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को नगर के मेहता पार्क में समाजसेवी अरूण कुमार के नेतृत्व में लोगों ने अनशन किया। इसके बाद 48 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। निजामाबाद क्षेत्र के निवासी प्रमुख समाजसेवी अरुण कुमार ने कहा कि पूर्वांचल राज्य का गठन किया जाए। जिससे पूर्वांचल के अंतिम व्यक्ति का संपूर्ण विकास हो सके। साथ ही पृथक पूर्वांचल की राजधानी ऋषि, मुनियों की तपोस्थली आजमगढ़ को बनाकर सम्मान दिया जाए। इस दौरान सौरभ सिंह, कंचन कौर, अनामिका कौर, श्रीलाल, मक्खन सिंह, रामकुमार, लालचंद आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...