जौनपुर, अक्टूबर 7 -- जौनपुर, संवाददाता। पूर्वांचल के उभरते कलाकारों को बेहतर मंच देकर उनकी कलाओं को प्रदर्शित करने बेहतर अवसर और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्वांचल युवा महोत्सव के आयोजन से पहले मंगलवार को शहर के मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों का तीन दिवसीय ऑडिशन की शुरुवात हुई। सीओ सीटी देवेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापण कर शुरुवात की। कार्यक्रम में पीहू खरे ने गणेश वंदना की। आयोजक डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने बताया की पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकार अपनी प्रतिभा जैसे डांसिंग, सिंगिंग, आर्ट, वादन आदि का प्रदर्शन करते है। महोत्सव 23, 24 व 25 अक्तूबर को नव दुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर आयोजित ...