लखनऊ, मई 22 -- Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के बचे दो चरणों में पूर्वांचल में विपक्ष के रूप में सबसे अधिक बसपा की प्रतिष्ठा दांव पर है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा जिन छह सीटों पर हारी थी उनमें से पांच पर बसपा से ही उसे मात मिली थी। अब बसपा के सामने अपनी इन पांच सीटों पर फिर से काबिज होने की बड़ी चुनौती है। यह चुनौती इसलिए बड़ी है क्योंकि बसपा के दो सांसदों में से एक भाजपा और एक सपा के सिंबल से चुनाव लड़ रहे हैं।  दो सांसद भाजपाई हुए, एक को भाजपा ने टिकट दिया

पिछले चुनाव 2019 में पूर्वांचल में बसपा को घोसी, गाजीपुर, जौनपुर, लालगंज और अंबेडकरनगर सीट पर जीत मिली थी। वहीं सपा को सिर्फ एक सीट आजमगढ़ में जीत हासिल हुई थी। चुनाव अधिसूचना जारी होने से महीनों पहले से ही भाजपा ने पूर्वांचल में हारी इन छह सीटों को जीतने की रणनीत...