लखनऊ, मई 2 -- हरियाणा पुलिस ने प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके से तस्कर को दो दिन पहले पकड़ा एंटी नार्कोटिक्स सेल ने जांच का दायरा बढ़ाया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री का एक गुर्गा और उसके साथी पूर्वांचल में ड्रग्स मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन (एमडी) की धड़ल्ले से सप्लाई कर रहे थे। इसका खुलासा फिर हुआ जब हरियाणा पुलिस ने एमडी की सप्लाई कर रहे इस गुर्गे लवी शंकर मिश्र उर्फ लवी को दो दिन पहले प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। उसने कई खुलासे किए और कहा कि लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में इस ड्रग्स एमडी की धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है। इस खुलासे के बाद ही प्रतापगढ़ में एक ब्लाक प्रमुख के करीबी को भी हिरासत में ले लिया है। एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले गिरोह के कई सदस्यों पर पुलिस मुख्यालय स्थित एंटी नार्कोटिक्स सेल ने निगाह गड़ा रखी ...