गोरखपुर, जुलाई 16 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वांचल में सांपों की तस्करी से जादू का खेल बिहार और बंगाल में खेला जा रहा है। इस इलाके में सांपों की सात से आठ प्रजातियां मिलती हैं। इनमें रेड सैंड बोआ (दो मुंहा सांप) ही ऐसा है, जिसकी तस्करी की जा रही है। हालांकि, यह सांप जहरीला नहीं है। सोहगीबरवा सहित पूर्वांचल के जंगलों में यह सांप पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल बंगाल में ब्लैक मैजिक (काला जादू) में किया जाता है। इसके अलावा दुनिया के सबसे अधिक जहरीले सांपों में शुमार कॉमन करैत भी पूर्वांचल में पाया जाता है। छोटे दांत और आकार में पतला होना इनकी सबसे बड़ी निशानी है। पिछले दो साल के अंदर पकड़े गए रेड सैंड बोआ इस बात की तस्दीक भी कर रहे हैं। पिछले साल ही वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को दो सैंड बोआ के साथ गिरफ्तार किया था। तस्कर इन्हें बिहा...