हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 24 -- पूर्वांचल में पिछले तीन दिन से बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी ने मबाही मचा रखी है। मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में कुल 10 बांधों से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। ऐसे में आसपास की नदियां उफना गई हैं। कई सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन रोक दिया गया है। तटबंधों के टूटने से खेती चौपट हो गई। गांवों और घरों में पानी भर गया है। भदोही में दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। चंदौली में रविवार सुबह भारी बारिश से बहेलिया बंधी का तटबंध टूट गया। सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गए। आनन-फानन में बड़ी संख्या में कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटे। यहां मूसाखाड़ बांध से 28664 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से कर्मनाशा और चंद्रप्रभा नदियों में उफान आ गया है। तटवर्ती इलाकों में प्रशासन ने हाई अलर्ट...