वाराणसी, अक्टूबर 3 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। पूर्वांचल में शुक्रवार सुबह शुरू हुआ बारिश का क्रम देर रात तक जारी रहा रहा। बनारस में अक्तूबर माह में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड बना। उधर, गाजीपुर में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलस गए हैं। वाराणसी में पिछले 24 घंटे में 131.8 एमएम बारिश हुई है। अक्तूबर में एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इस सीजन की यह दूसरी सर्वाधिक बारिश है। इससे पहले 23 अगस्त को 162 एमएम बारिश हुई थी। गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के नवापुरा में भारी बारिश के बीच व्रज्रपात से एक मछुआरे की मौत हो गई। चार झुलस गए हैं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंदौली के धानापुर में कच्चा मकान गिरने से पांच लोग घायल हो गए। वहीं शहाबगंज में पेड़ गिरने से लेवा-इलि...