गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के प्रवक्ता प्रदीप नाथ शुक्ला ने कहा कि पूर्वांचल में 92 फीसदी छोटे और सीमांत किसान हैं, जो 0.40 हेक्टेयर औसत भूमि पर खेती करते हैं और वर्षा पर निर्भर हैं। सरकारी आंकड़ों में खाद की उपलब्धता दर्शाई जाती है, लेकिन हकीकत में किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही। गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में खपत अधिक है, फिर भी किल्लत बनी है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि कृषि अधिकारी और व्यापारी मिल कर कालाबाजारी कर रहे हैं। विरोध करने पर किसानों पर लाठी चार्ज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...