कुशीनगर, मई 5 -- गुरवलिया बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल भोजपुरी महोत्सव व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गुरवलिया बाजार स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल परिसर में द्वितीय मासिक बैठक हुई। इसमें समिति के पंजीकरण, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कारपोरेट संस्थाओं सहित व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक का मुख्य फोकस आगामी 11 सुकन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजन के साथ-साथ अन्य जनकल्याणकारी उद्देश्यों की दिशा तय करना रहा। बैठक का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक आनंद पाठक के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि सामाजिक उद्देश्यों की सिद्धि सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। डायस एकेडमी के कमलेश उर्फ मनन मिश्र ने समिति के स्पष्ट उद्देश्य निर्धारण की आवश्यकता बताई। एसपी पब्लिक स्कूल के निदेशक आदित्य विशाल ने कहा कि क...