नोएडा, दिसम्बर 28 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा इंडोर स्टेडियम में चल रही उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग-यूपीकेएल-सीजन-2 के चौथे दिन रविवार को हुए रोमांचक मैच में पूर्वांचल पैंथर्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अलीगढ़ टाइगर्स को एक अंक-38-37 से हरा दिया। मैच की शुरुआत अलीगढ़ टाइगर्स के मजबूत डिफेंस के साथ हुई, जहां टीम ने शुरुआती ऑल-आउट के जरिए बढ़त बना ली। हालांकि, पूर्वांचल पैंथर्स ने जल्द ही वापसी करते हुए ऑल-आउट दिलाया और मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। युवा रेडर हिमेश तेवतिया ने इस वापसी में अहम भूमिका निभाई और टीम को एक अंक की बढ़त दिलाई। ऑल-आउट के बाद अलीगढ़ टाइगर्स ने खुद को संभाला और हाफ टाइम तक दो अंकों की बढ़त बना ली, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो गया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला और स्कोर लगातार करीबी...