वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल डिस्कॉम की ओर से 17 से 19 जुलाई तक मेगा कैंप लगाया जाएगा। इसमें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन और बिल जमा होंगे। एमडी शंभु कुमार ने मंगलवार को बताया कि अब तक का यह सबसे बड़ा कैंप है, जो निदेशक (वाणिज्य) की देखरेख में लगेगा। एमडी ने बताया कि इसमें प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में निरस्तारण कराया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। कैम्प में आने वाले हर शिकायत का पंजीकरण 1912 हेल्पडेस्क पर सुनिश्चित किया जाएगा एवं शिकायतकर्ता या आवेदनकर्ता का सही विवरण अंकित किया जायेगा। उपभोक्ता मेगा कैम्प में अपनी शिकायत/ विवरण 1912 हेल्पडेस्क पर सीधे अंकित करा सकेंगे। मौके पर ही शिकायत की रसीद उपलब्ध कराई जायेगी। मौके पर यद...