गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत पूर्वांचल जोन की बहुप्रतीक्षित समीक्षा बैठक और कार्यशाला रविवार की सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। तैयारी को लेकर शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्वांचल प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने आयोजन स्थल सत्यम मैरिज लॉन देवरिया बाइपास रोड का जाएजा लिया, जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद, जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ सैय्यद जमाल अहमद, समन्वयक निलेश त्रिपाठी, आलोक प्रसाद, मनोज यादव सहित जिले और महानगर के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह बैठक पहले अयोध्या में प्रस्तावित थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण इसका स्थान परिवर्तन कर गोरखपुर में किया गया है। कार्यक्रम में कांग्रेस के र...