गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन की ओर से पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह-2025 का आयोजन रविवार को एक निजी होटल में हुआ। समारोह में देशभर से शिक्षा, चिकित्सा, कला, प्रशासन, विज्ञान, साहित्य, समाजसेवा सहित 25 क्षेत्रों की 35 से अधिक महान विभूतियों को 'पूर्वांचल गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री राम चौहान, विधायक प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। समारोह में गुरु गोरक्षनाथ के जीवन दर्शन, पूर्वांचल की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था और नाथ पंथ की प्रासंगिकता पर गंभीर चर्चा ...