लखनऊ, सितम्बर 13 -- प्रदेश के उत्तरी तराई क्षेत्रों में दो दिन अच्छी बारिश हुई है। लखनऊ से लेकर पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिले सूखे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी में अच्छी वर्षा की संभावना बन रही है। इसके साथ ही, लखनऊ में भी 15 से 18 सितंबर के दौरान छिटपुट से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार, पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार यह अगले दो दिनों में दक्षिणी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इसी के प्रभाव से 15 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। पूर्वांचल के कुछ जिलों में 15 से 17 सितंबर के बीच भारी बारिश भी हो सकती है। लखनऊ में भी इसी मौसमी परिस्थिति का असर देखने को मिलेगा। वहीं, प...