गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के अपने बजट में शहरों को विकास का केंद्र बनाने को एक लाख करोड़ रुपये के अर्बन चैलेंज फंड की घोषणा की है। इस घोषणा से उम्मीद जताई जा रही है कि गोरखपुर समेत आसपास के जिलों को भरपूर लाभ मिलेगा। पेयजल, सीवर, शौचालय, आवास सरीखी बुनियादी सुविधाओं में तेजी से सुधार भी होगा। बजट पर अपनी राय व्यक्त करते हुए आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि इस घोषणा से अच्छे फंड की उम्मीद की जा सकती है। यह फंड उन्हें स्मार्ट और सुविधा सम्पन्न बनाने में मदद करेगा। इस फंड से रचनात्मक पुनर्विकास, जल और स्वच्छता संबंधी चुनौतियों का निराकरण करने में मदद मिलेगी। इस फंड से बैंक योग्य परियोजनाओं की लागत का 25 फीसदी तक वित्तपोषण होगा। यह शर्त होगी कि कम से कम 50 फीसदी लागत ...