सुल्तानपुर, सितम्बर 23 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। पांडेयबाबा धाम के बगल रैन बसेरा में सोमवार को एतिहासिक पांडेयबाबा मेले को लेकर उपजिलाधिकारियों व सदर विधायक ने प्रमुख विभागों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा, बिजली, शौचालय, पानी, सड़क सहित निम्न बिंदुओं पर जरूरी दिशा निर्देश दिया। पांडेयबाबा मेले को लेकर सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी व जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह से मेले में व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। लोगों की मांग पर मोबाइल शौचालय, पानी का टैंकर , मेले में रात के लिए निर्बाध बिजली व्यवस्था चालू रखने के लिए कहा तो वहीं एसडीएम कादीपुर ने कहा दो मोबाइल शौचालय, पेयजल के लिए दो टैंकर पानी की व्यवस्था व सुरक्षा निगरानी के लिए धाम परिसर में सीसी कैमरे लगाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग के मौजूद जेई...