वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर के उद्यमियों को बाजार से पूंजी जुटाने के विकल्प को अपनाना चाहिए। यह अन्य माध्यमों की तुलना में ज्यादा बेहतर है। वह गुरुवार को आयुक्त सभागार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और जिला प्रशासन की ओर से निवेशक जागरूकता कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बनारस और आसपास के जिलों से एक भी एमएसएमई इकाई एनएसई में सूचीबद्ध नहीं है। जबकि देश की 618 एमएसएमई इकाईयां सूचीबद्ध हैं। उन्होंने 17200 करोड़ रुपये की पूंजी बाजार से जुटाई है। एनएसई से जुड़कर ये इकाईयां एसएमई आईपीओ लाकर देश के आर्थिक विकास में मदद कर सकती हैं। इससे पहले मुख्य अतिथि मंडलायुक्त एस राज...