वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों ने पूर्वांचल के उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है। शुक्रवार को भेलूपुर स्थित एक होटल में रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ बैठक में अधिकारियों ने मध्य प्रदेश में निवेश के फायदे गिनाए। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक यूके तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बनारस में इन्वेस्टर मीट करने की तैयारी कर रही है। बड़ालालपुर में पं.दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का इस उद्देश्य से निरीक्षण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि 800 से 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर लीज पर जमीन उपलब्ध है। कैपिटल सब्सिडी और बैंकों से ऋण पर ब्याज सब्सिडी पर 25-40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। टेक्सटाइल्स यूनिट लगाने पर इंदौर में एक र...