मिर्जापुर, दिसम्बर 11 -- सुशील पटेल, मिर्जापुर। पूर्वांचल के आठ जिलों में आधे से ज्यादा पात्र शासन की आयुष्मान योजना से वंचित हैं। यहां अभी भी 55 लाख 64 हजार पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। विभाग के पास सूची होने के बावजूद कार्ड नहीं बनाया जा सका है। इससे गरीबों को इलाज कराने के लिए जहां कर्ज लेना पड़ रहा है। हजारों की संख्या में लोग इलाज कराने से भी वंचित रह जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शुरू की थी। मकसद गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराना था। लेकिन शासन की इस योजना को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पलीता लगा दिया। पूर्वांचल के आठ जिलों के 12 क...