देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारिणी सभा के सभागार में पं. हर्षधर द्विवेदी स्मृति संवाद एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज की पूर्व प्रवक्ता व सभा की पूर्व अध्यक्ष दुर्गा पाण्डेय द्वारा अपने पिता स्व. श्रीहर्षधर द्विवेदी के पुष्पांजलि स्वरुप लिखी पुस्तक अश्वत्थ की छांव का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रामदेव शुक्ल ने कहा कि पूर्वांचल की भूमि साहित्य के लिए बड़ी ऊर्वरा है। पं. हर्षधर का लगाया बिरवा अश्वत्थ की तरह आज चारों ओर फैल रहा है। दुर्गा पाण्डेय दूस‌री पुस्तक नहीं होगी तीसरी भी निकलेगी। विशिष्ट अतिथि आचार्य जयप्रकाश नारायण द्विवेदी ने कहा कि अश्वत्थ की छांव को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। एक जो बाहर दिखाई देता है और दूसरा जो जमीन के अन्दर फैला है...