अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- अम्बेडकरनगर। नगर के मीरानपुर इमामबाड़े में पूर्वांचल की प्रसिद्ध कदीम अजादारी के इस बार 50 वर्ष पूर्ण होने पर ऊर्दू कैलेण्डर के मुताबिक 25 सफर 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर रात तक समाप्त होगा। अन्जुमन सचिव यासिर हुसैन ने बताया कि कदीम अजादारी में कई जिलों की अंजुमनें नौहा मातम करेंगी, जिसमें अंजुमन दस्त-ए इमामिया कमेटी नागपुर महाराष्ट्र, अंजुमन सिपाहे हुसैनी भनौली सादात अमेठी, अंजुमन असगरिया कदीम अमहट सुल्तानपुर, अंजुमन हैदरिया मानियारपुर सुल्तानपुर, अंजुमन अजाये हुसैन जाफराबाद जलालपुर, अंजुमन गुंचे मजलूमिया फैजाबाद, अंजुमन हुसैनिया हुसैनाबाद लोरपुर नौहा मातम करेंगी। 18 बनी हाशिम ताबूत की नाकाबत मौलाना जीशान आजमी आजमगढ़ व सलाम आबिस सुल्तानपुरी पढ़ेंगे। संचालन जर्रार अकबरपुरी, जैबी रिजवी व पेशख्वानी काशिफ अ...